बजबज : 16 नवंबर से स्कूल खुल चुका है और अब ऑनलाइन क्लास बंद हो चुके हैं। अब मोबाइल फोन का व्यवहार न करने देने पर 10वीं की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार सुबह दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड इलाके की है। छात्रा बजबज मेनुअल गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थी।

Advertisement

बताया गया है कि छात्रा के पिता सुभाष मंडल जूट मिल कर्मी है और उनकी पत्नी रानू जो एक दुकान में काम करती हैं। इनके तीन संतान हैं। तीनों घर पर ही रहते हैं। 16 नवंबर से स्कूल शुरू होने के बाद रानू देवी अपने साथ मोबाइल लेकर जाती थी। इसके कारण अब छात्रा मोबाइल का व्यवहार नहीं कर पा रही थी। इसी से दुःखी होकर गुरुवार सुबह घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर का दरवाजा बंद देखकर उसके भाई ने अंदर झांक कर देखा तो उसकी बहन फंदे से झूल रही थी।

स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिवार एवं इलाके में शोक का माहौल है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here