बैरकपुर : खड़दह विधानसभा के उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान होना है लेकिन उसके पहले ही घोला थाना इलाके में एक बीजेपी कर्मी पर हमले का आरोप सामने आया है। गुरुवार की रात चुनाव प्रचार का काम सम्पन्न कर पार्टी कार्यालय से घर लौट रहे विशाल सिंह उर्फ चुनचुन पर कल्याणी एक्सप्रेसवे से लगे कर्णमाधवपुर इलाके में घटी। खड़दह के बीजेपी उम्मीदवार जय साहा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने रास्ता रोककर चुनचुन को बाँस से पीटा और उसकी बाइक में तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि प्रचार में चुनचुन उनके साथ रहता है इसलिए उस पर हमला किया गया। वहीं, तृणमूल ने हमले के आरोप का खारिज करते हुए बीजेपी पर झूठा आरोप लगाने का दावा किया।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here