शादी का झांसा देकर महिला को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

कोलकाता : शादी का झांसा देकर महिला को बेचने के आरोप में पश्चिम बंगाल सीआईडी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम समसूल शेख उर्फ सद्दाम (38) और अब्दुल्ला मंडल (26) है। दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिला अन्तर्गत कुलतली के निवासी हैं।

पुलिस के सूत्रों के अनुसार कुलतली निवासी 24 वर्षीया महिला की दोस्ती फोन पर एक व्यक्ति से हुई थी, जिसने अपना नाम सद्दाम बताया धा। इस दौरान सद्दाम ने महिला को अच्छा जीवन उपलब्ध कराने का लालच दिया। इसके बाद सद्दाम ने शादी का झांसा देकर महिला और उसकी चार साल की बच्ची को दिल्ली ले जाकर रेड लाइट एरिया में बेच दिया और देह व्यापार में धकेल दिया। कई दिनों तक बातचीत ना होने पर पीड़िता के परिवार की ओर से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत के आधार पर दक्षिण 24 परगना की जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला और उसकी बच्ची को दिल्ली से बरामद किया, लेकिन किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी।

इसके बाद पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने जांच शुरू की। सीआईडी ने आरोपितों के डिजिटल डाटा की जांच कर उन्हें ढूँढ निकाला। शनिवार की रात सीआईडी ने सियालदह में छापेमारी कर दोनों मानव तस्करों को धर दबोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 9 = 1