दिलीप घोष (फाइल फोटो)

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को एक बार फिर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है।

Advertisement

त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस की नेता सायोनी घोष की गिरफ्तारी को लेकर मचे हंगामे पर उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं पर हमले करने वाले लोग अब टुटपुंजिया नेताओं पर हमले को लेकर हंगामा कर रहे हैं। हकीकत यह है कि बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर है। यहां जो भी संस्थागत भ्रष्टाचार में बाधा बनता है, उसे मौत के घाट उतारा जाता है। तृणमूल को पहले बंगाल की चिंता होनी चाहिए।

हावड़ा में तृणमूल के अल्पसंख्यक सेल के नेता की हत्या के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार के जो शीर्ष पर हैं, उनमें से कोई गोवा गया हुआ है तो कोई त्रिपुरा और कोई दिल्ली जाकर बैठा है। इनके लिए केवल राजनीति मायने रखती है, लोगों की सुविधा के लिए कोई काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि जो त्रिपुरा में जंगलराज की बात करते हैं, वे बिहार से जंगलराज को बंगाल ले आए हैं। प्रदेश भाजपा मुख्यालय के सामने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के विरोध प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि अगर तृणमूल वाले पहले से सूचना देकर आते तो उनके लिए चाय पानी की व्यवस्था की जाती।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here