कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य के मौसम में बदलाव जारी है। सर्दी का मौसम होने के बावजूद यहां पिछले तीन सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस है। मौसम विभाग ने बताया है कि वातावरण में अपेक्षित आर्द्रता 93 फीसदी है। इस कारण गर्मी का एहसास लगातार हो रहा है। हालांकि रात ढलने के बाद ठंड लग रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस सप्ताह में आगामी दो-तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। इसी सप्ताह राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है उसके बाद तापमान में गिरावट की उम्मीद की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here