राजौरी : राजौरी जिले के पलमा इलाके में तैनात सेना के एक जवान ने रविवार को ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जवान की पहचान डीएस नेगी निवासी देहरादून के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार राजौरी के पलमा इलाके में स्थित सेना के रोमियो फोर्स मुख्यालय में तैनात सेना के जवान डीएस नेगी ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही सेना के अन्य जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस द्वारा अन्य औपचारिकताओं को पूरे के बाद जवान का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जवान का आत्महत्या करने का क्या कारण है इसकी भी जांच होनी अभी बाकी है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here