ईस्टर्न इंडिया ज्वेलरी फेयर का सेमिनार

कोलकाता : ईआईआईजेएफ़ द्वारा आयोजित सेक्टर के लिये एक सभा का आयोजन विश्व बांग्ला मिलन प्रांगणन के मीडिया हॉल में किया गया। जिसमें कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद व बंगलुरू से वक्ताओं ने हिस्सा लिया। यह आयोजन अंकुरहाटी जेम एंड ज्वेलरी पार्क द्वारा किया गया। कलकत्ता जेम्स एंड ज्वेलर एसोसिएशन और इब्जा की सहभगिता से यह आयोजन सम्पन्न हुआ।

इब्जा के राष्ट्रीय मंत्री सुरेन्द्र मेहता, सेनको गोल्ड के चेयरमैन सुवांकर सेन, जीजेसी के चेयरमैन सैयम मेहरा, हॉलमार्क के चेतन भंडारी, हर्षद अजमेरा, आईआईएम से अहमदाबाद के हरीश चोपड़ा जो भारत सरकार को गोल्ड पर पॉलिसी निर्धारित करते हैं, सुनील पोद्दार जीजेसी ईस्ट के चेयरमैन, पंकज पारिख , बंगाल से सबसे बड़े निर्यातक हंसमुख पारिख व निखिल पारिख , ध्रुव ज़वेरी, अजीत कटारिया, बिजेंद्र बोथरा, हितेश पटेल, सुमेश वधेराजी एवं आर्ट ऑफ़ ज्वैलरी के संपादक, आईआईबीएक्स के मिहूल कोठारी, राजीव लोचन शर्मा, कलकता जेम के अध्यक्ष अशोक बैगानी व मंत्री प्रमोद दूगड़ और वरिष्ट कमेटी अधिकारी एवं आरआर अग्रवाल ज्वेलर्स के डायरेक्टर रतन लाल अग्रवाल ने सेमिनार में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

76 + = 86