मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

कोलकाता : 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को मुलाकात करने वाले हैं। सपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में होने वाली है। उसी सिलसिले में यादव कोलकाता आ रहे हैं। यहां राज्य सचिवालय में दोनों की मुलाकात प्रस्तावित है।

Advertisement

खास बात यह है कि हाल के दिनों में तृणमूल कांग्रेस ने स्पष्ट तौर पर कांग्रेस से दूरी बना ली है और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में बनने वाले विपक्षी महागठबंधन से दूरी बनाने के संकेत दे दिए हैं। हाल ही में आठ विपक्षी नेताओं ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था जिसमें कांग्रेस शामिल नहीं थी और अब ममता बनर्जी और अखिलेश यादव की एक दूसरे से मुलाकात तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट को बल दे रहा है। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच फोन पर भी बात हुई है। सीएम ने यादव के काफिले की सुरक्षा के लिए पुलिस को विशेष निर्देश दिया है और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए भी सरकारी मदद का प्रस्ताव दिया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here