Suvendu Adhikari File Pic

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने देशी शराब के नामकरण को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार की निन्दा की है। इस बारे में उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट किया है।

Advertisement

इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने देशी शराब को “झुमुर” के रूप में चिन्हित किया है। बाजार पर कब्जा करने के लिए सरकार इतनी व्यस्त है कि उसने शराब के एक हिस्से को ब्रांड करने से पहले जंगलमहल के लोगों की भावनाओं की अनदेखी की है। इससे क्षेत्र के निवासी नाराज हैं क्योंकि सरकार द्वारा उनकी समृद्ध संस्कृति को बदनाम किया जा रहा है।

शुभेंदु अधिकारी ने आगे लिखा कि सरकार इस तथ्य से अनभिज्ञ है कि जंगलमहल क्षेत्र और उससे आगे की संस्कृति और विरासत में झुमुर का एक बड़ा स्थान है या फिर सरकार राजस्व के बारे में लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं करती है?

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here