मुंबई : अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा सोमवार को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। दोनों ने सोमवार को चंडीगढ़ में परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली। दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं,जो तेजी से वायरल हो रही हैं।

Advertisement

तस्वीरों में पत्रलेखा लाल रंग के जोड़े में बहुत ख़ूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं राजकुमार राव भी क्रीम कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं। राजकुमार राव ने शादी की कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-‘आखिरकार 11 साल की दोस्ती, प्यार, रोमांस और मस्ती के बाद… मैंने अपनी सबकुछ के साथ शादी कर ली। मेरी सोलमेट, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा परिवार। आज मेरे लिए तुम्हारे पति कहलाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है। हमेशा और उसके बाद के लिए भी!’

वहीं पत्रलेखा ने भी शादी की कुछ तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-‘आज सब कुछ… मेरा प्रेमी, अपराध में मेरा साथी, मेरा परिवार, मेरी आत्मा … पिछले 11 वर्षों से मेरा सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई भावना नहीं है! यहाँ हमारे लिए हमेशा के लिए!’

राजकुमार राव और पत्रलेखा की इन तस्वीरों पर यामी गौतम, प्रियंका चोपड़ा, अश्विनी अय्यर तिवारी, दीया मिर्जा समेत मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें बधाई दे रही हैं। राजकुमार राव और पत्रलेखा बॉलीवुड के जाने माने कलाकार हैं।दोनों साल 2010 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। राजकुमार राव ने सबसे पहले पत्रलेखा को एक विज्ञापन फिल्म में देखा था, तब से ही वह पत्रलेखा को पसंद करने लगे थे। वही दूसरी ओर पत्रलेखा ने राजकुमार को पहली बार फिल्म ‘लव सेक्स ओर धोखा’ फिल्म में देखा। जिसके बाद राजकुमार की छवि उनके मन में बहुत खराब बनी थी। लेकिन साल 2014 में पत्रलेखा को हंसल मेहता की फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ में काम करने का मौका मिला। यह फिल्म पत्रलेखा की बॉलीवुड डेब्यू थी। अपनी पहली ही फिल्म में पत्रलेखा को अभिनेता राजकुमार राव के साथ अभिनय करने का मौका मिला। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और इसी फिल्म के सेट पर दोनों एक -दूसरे को दिल दे बैठे थे। इसके बाद दोनों ने अपने प्यार को खुल्लम खुल्ला स्वीकार किया और लंबे समय तक एक -दूसरे को डेट करने के बाद दोनों 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here