सोमवार को धर्मतल्ला इलाके में बारिश के दौरान कैमरे में कैद हआ नजारा – फोटो क्रेडिट – अदिति साहा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में बारिश का दौर जारी है। पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश मंगलवार को भी सुबह से ही हो रही है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि कोलकाता में सुबह 5:00 बजे तक 41.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। बुधवार तक इसी तरह का मौसम रहने की सम्भावना है। कोलकाता में न्यूनतम तापमान गिरकर 24 डिग्री सेल्सियस पर और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि इलाके में भी इसी तरह से बारिश हो रही है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here