अग्निपथ विरोध और बंद से रेल यातायात प्रभावित, राजधानी सहित कई ट्रेनें रद्द

कोलकाता : सेना में भर्ती संबंधी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार को आहूत भारत बंद का असर रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है। बंद और विरोध के चलते हावड़ा और सियालदह से खुलने वाली कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने सोमवार को बताया कि हावड़ा से खुलने वाली पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, साहिबगंज दानापुर एक्सप्रेस और राजधानी सहित कई गाड़ियों को रद्द करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि रेलवे पटरी पर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों की वजह से यह निर्णय लिया गया है। हावड़ा स्टेशन पर किसी तरह की चिंताजनक स्थिति ना बने, इसके लिए अधिक संख्या में आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा हावड़ा और सियालदह डिविजन की ट्रेनों और स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी की गई है क्योंकि यहां पिछले कई दिनों से लगातार हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि सेना में चार सालों के लिए नौकरी संबंधी केंद्र सरकार के नए फैसले के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

56 + = 58