नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान पर शनिवार को शीर्ष अधिकारियों से चर्चा की। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पी.के. मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी.के. पॉल भी शामिल रहे।

Advertisement

यह बैठक इस्राइल, बोत्सवाना और हांगकांग में कोरोना के नए स्ट्रेन ओमिक्रॉन के मामलों की रिपोर्ट और 15 दिसम्बर से पूरी क्षमता के साथ अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के लिए सरकार की मंजूरी को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार कोरोना का नया संस्करण डेल्टा से भी अधिक संक्रामक हो सकता है। हालांकि भारत में अभी तक नए वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। यह अब तक दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, बोत्सवाना, इजराइल और बेल्जियम में पाया गया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here