कोलकाता : एक दिन पूर्व दमदम स्टेशन से अपहृत व्यवसायी को पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छुड़ावा लिया है। पुलिस ने अपहरण के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि गुरुवार को सिद्धार्थ बनर्जी (38) नामक एक व्यवसायी का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद उसके परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि अपहरणकर्ता बेलडांगा में हैं। पुलिस ने मोबाइल के मैसेज की जांच के बाद शुक्रवार को अपहृत व्यवसायी सिद्धार्थ को मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा से बरामद किया है। पुलिस ने अपहरण के आरोप में बेलडांगा और हरिहरपाड़ा थाना क्षेत्र से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 चौपहिया वाहन भी जब्त किए हैं। पुलिस के सूत्रों के अनुसार पैसों के विवाद में यह अपहरण किया गया था। पुलिस ने सभी छह संदिग्धों को शुक्रवार को सियालदह कोर्ट में पेश किया है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here