बांकुड़ा : पैसे मांगने पर एक युवक ने दुकानदार को खौलते तेल की कढ़ाई में ढकेल दिया। घटना बुधवार की सुबह बांकुड़ा के विष्णुपुर कस्बे के पोकाबांध मोड़ में हुई।

Advertisement

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक कृष्णापद दे मोदक की पोकाबांध मोड़ बाजार में मिठाई की दुकान है। स्थानीय टोटो चालक वर्षात आए दिन उस दुकान में मिठाई खाया करता था। आरोप है कि बुधवार की सुबह युवक ने फिर दुकान में मिठाई खाई। दुकानदार ने जब उससे पैसे मांगे तो दोनों में बहस होने लगी। युवक दुकानदार से गाली-गलौज करने लगा।

आरोप है कि विरोध करने पर युवक ने दुकानदार को धक्का देकर खौलते तेल की कढ़ाई में फेंक दिया। स्थानीय लोगों का आक्रोश देखते हुए अभियुक्त टोटो चालक युवक मौके से फरार हो गया। घटना में दुकानदार का हाथ और पैर जल गया। आसपास के व्यवसायियों व परिजनों ने आनन-फानन में उसे विष्णुपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया। कृष्णपद दे मोदक की पत्नी गायत्री दे मोदक ने बताया कि पैसे को लेकर दुकान के सामने कहासुनी हो गई। फिर युवक ने मेरे पति को खौलते हुए तेल की कढ़ाई में धकेल दिया। उन्होंने थाने में शिकायत की है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here