नयी दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 8 हजार 994 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 267 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 हजार 207 दर्ज की गई।

Advertisement

पूरे देश में केरल में अब भी सबसे अधिक कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार सुबह तक केरल में पिछले 24 घंटों में 5 हजार 370 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से कुल 177 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इनमें पिछले 24 घंटों में 19 मौतें हुई हैं जबकि पिछले कुछ महीनों में हुई 158 मौत को भी कोरोना मौत के आंकड़ों में जोड़ा गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण दर 0.81 प्रतिशत रही। पिछले 58 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। इस समय देश में 99 हजार 23 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अब तक तीन करोड़ 40 लाख 28 हजार 506 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 10 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल 64 करोड़ 24 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 124 करोड़ 10 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here