मुंबई : नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के कई इलाकों में छापा मारकर एक करोड़ रुपये के मादक पदार्थ सहित एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। मामले की गहन छानबीन जारी है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि शनिवार रात को मुंबई के पवई, बांद्रा, वसई, नालासोपारा इलाकों में छापा मारा गया था। एनसीबी टीम ने मोहम्मद याकूब शेख को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। याकूब शेख दक्षिण मुंबई का निवासी और उपनगरों में ड्रग सप्लाई करता था। शनिवार देर रात को उसे ड्रग सहित गिरफ्तार किया गया और उससे गहन पूछताछ एनसीबी टीम कर रही है। उल्लेखनीय है कि एनसीबी की कार्रवाई मुंबई में जारी है। बताया जा रहा है कि कार्डिलिया क्रूज शिप ड्रग मामले में गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर मोहम्मद याकूब शेख को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ड्रग पार्टी में मोहम्मद याकूब शेख की सहभागिता के बारे में छानबीन कर रही है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here