कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के लिए वार्ड नंबर 73 से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भाभी काजोरी बनर्जी के खिलाफ बतौर निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले रतन मालाकार ने शुक्रवार को आखिरकार अपना नामांकन वापस ले लिया। उन्होंने नामांकन दाखिल करने को अपनी गलती मानते हुए उसे सुधार कर लेना बताया।

Advertisement

शुक्रवार की दोपहर को रतन मालाकार अपना नामांकन वापस लेने निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। नामांकन वापस लेने के बाद मीडिया से बातचीत में रतन ने कहा कि मैंने गलती की है, यह बात मेरी समझ में आ गई है इसलिए नामांकन वापस ले लिया हूं। उन्होंने कहा कि मैं तृणमूल कांग्रेस का सैनिक हूं और हमेशा रहूंगा। ममता बनर्जी की वजह से ही मुझे सब कुछ हासिल हुआ है। पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगी, उसे मान कर चलूंगा।

उल्लेखनीय है कि 73 नंबर वार्ड से दो बार पार्षद रहे रतन मालाकार को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है और उनकी जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी की पत्नी काजोरी बनर्जी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी से नाराज होकर रतन ने बतौर निर्दलीय पर्चा भरा था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here