Corona Cases India Update : 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा मामले, 666 की मौत

Corona Cases

नयी दिल्ली : भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने लगा है। शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़े को अनुसार बीते 24 घंटे में भारत में 16,326 नये मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं इन 24 घंटों में 666 लोगों की मौत हुई है। अभी तक देश में 4,53,708 लोगों की मौत हो चुकी है।  शनिवार की सुबह 8 बजे तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,73,728 है। हालांकि एक दिन में देश में 17,677 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जिससे स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 3,35,32,126 हो गया है।

गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इससे पहले भी कोरोना की प्रथम लहर के दौरान मामलों में कमी दर्ज हुई थी लेकिन उसके बाद मामलों में एकाएक आई तेजी ने कोरोना के दूसरे लहर के दौरान काफी कहर बरपाया था। विश्व के दूसरे देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में भारत के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 3 =