कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले में उतार-चढ़ाव और पूरी दुनिया में महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार में लॉकडाउन की पाबंदियों को दिसंबर की 15 तारीख तक बढ़ा दिया है। राज्य सचिवालय की ओर से मंगलवार को जारी दिशा-निर्देश में बताया गया है कि शारीरिक दूरी और अन्य प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जस की तस लागू रहेगी।

Advertisement

लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लोकल ट्रेन, बस और मेट्रो को पहले ही चालू कर दिया गया है। पहले की घोषणा के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान सरकारी कार्यक्रमों की छूट तो रहेगी लेकिन सार्वजनिक तौर पर नहीं बल्कि बंद कमरे के अंदर 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ करनी होगी।

सभी दुकानें और बाजार सामान्य परिचालन घंटों के अनुसार खुले रह सकते हैं। स्पा, स्विमिंग पूल और जिम सुबह छह बजे से सुबह 10:30 बजे तक खुले रहेंगे।

बसें, ऑटो और सार्वजनिक परिवहन 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे।

प्राइवेट दफ्तर सुबह 10 बजे से शाम को चार बजे तक खुले रह सकते हैं, जबकि बैंक शाम 5 बजे तक खुलेंगे।

पार्क भी खुलेंगे, लेकिन जिन लोगों ने वैक्सीन ले ली है केवल उन्हें ही पार्क में एंट्री दी जाएगी।

सभी स्कूल/कॉलेज/ यूनिवर्सिटी/ पॉलिटेक्नीक/ आंगनबाड़ी केंद्र व अन्य शैक्षणिक संस्थान पहले ही खुल चुके हैं।

सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व मनोरंजन के लिए होने के कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा।
इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्यालय पहले की तरह ही खुले रहेंगे।

राजनीतिक सभाएं, सभाएं, जुलूस निकालने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। यदि कोई पार्टी या व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here