कोलकाता : कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के एआरएस ने 5 लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम तारक छेत्री (42) और आदित्य प्रताप मुखर्जी (23) हैं। तारक पंचशायर थाना इलाके और आदित्य पाटुली थाना इलाके का रहने वाला है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों अभियुक्तों को 18 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को लेक थाने में पीड़ित ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया था कि अभियुक्तों ने पीड़ित के घर पहुंचकर खुद को शेख विनोद का आदमी बताया और 5 लाख देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने धमकी दी कि यदि रुपये नहीं मिले तो पीड़ित को जान से मार दिया जाएगा। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू की और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here