कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आयोजित होने वाले विश्व बांग्ला औद्योगिक शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर एक बार फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को सवाल खड़ा किया है। उन्होंने पूर्व में आयोजित किए गए इस तरह के आयोजनों की सफलता के संबंध में एक बार फिर श्वेत पत्र प्रकाशित करने की मांग दोहराई है।
राज्यपाल ने गुरुवार को एक पत्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम लिखा है। उसकी प्रति उन्होंने ट्विटर पर भी डाली है और उसमें मुख्यमंत्री को टैग भी किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले पांच सालों में राज्य सरकार की ओर से आयोजित किए गए औद्योगिक शिखर सम्मेलन के तथ्यों की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। वर्ष 2016 से अब तक कितने रुपये का निवेश आया है, कितने रोजगार का सृजन हुआ है और राज्य सरकार के दावे और जमीनी हकीकत में कितनी समानताएं हैं, इस संबंध में जानकारी उन्होंने लिखित में मांगी है।
#BGBS WHITE PAPER
Sought information and White Paper #BGBS five editions @MamataOfficial as tall claims of “resounding success” are belied by ground reality. pic.twitter.com/4hxWAc7Vck
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) November 25, 2021
धनखड़ ने लिखा है कि राज्यपाल के तौर पर उन्हें संवैधानिक अधिकार है कि राज्य सरकार द्वारा होने वाले खर्च और राज्य को मिलने वाले लाभ के बारे में उन्हें पूरी जानकारी दी जाए। पत्र में उन्होंने लिखा है कि औद्योगिक शिखर सम्मेलन की सफलता और निवेश के संबंध में बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन जमीनी तौर पर हकीकत से ये दावे बिल्कुल विपरीत हैं।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही दिल्ली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है और राज्य में अगले साल 20-21 अप्रैल को आयोजित होने वाले दो दिवसीय औद्योगिक शिखर सम्मेलन के उद्घाटन का आमंत्रण दिया है।