अलीपुरद्वार : फलाकाटा के खलीसामारी इलाके में एक युवक ने छात्रा की गला काट कर उसकी हत्या कर दी। बुधवार को हुई घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया। आरोप है कि प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने छात्रा की हत्या कर दी है। पुलिस ने अभियुक्त युवक स्वप्न विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है। मृत छात्रा का नाम अंकिता शील बताया गया है। वह दसवीं कक्षा की छात्रा थी।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार छात्रा के प्रेम प्रस्ताव ठुकराने के बाद स्कूल जाते समय बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय युवक स्वप्न विश्वास ने बुधवार को स्कूल जाते वक्त खलीसामारी इलाके की रहने वाली अंकिता शील पर हमला कर दिया। अंकिता की बहन, छठवीं कक्षा की छात्रा लिपि ने बताया कि स्वपन ने दीदी का गमछे से मुँह दबा दिया था, उसे पकड़ लिया था। उसके बाद उसे सड़क पर फेंक दिया और बड़े चाकू से हमला कर दिया। अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई।

पड़ोसियों ने बताया कि स्वप्न नाम का युवक मानसिक रूप से थोड़ा असंतुलित है। इससे पहले भी उसके परिवार ने आरोप लगाया था कि उसने अंकिता को जान से मारने की धमकी दी थी। घटना की वजह से खालिसामारी पर मातम का साया छाया हुआ है। साथ ही स्थानीय लोगों में भी घटना से आक्रोश है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here