कॉल सेंटर खोल कर लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

कोलकाता : राजधानी कोलकाता के विधाननगर इलाके में कॉल सेंटर खोल कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 10 लोगों को सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है। राज्य सीआईडी के अनुसार मंगलवार की देर रात सीआईडी की साइबर क्राइम टीम ने टेक्नोसिटी थाना अंतर्गत एक्शन एरिया तीन में छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें पांच लड़कियां और पांच लड़के शामिल हैं। इनके पास से राउटर, कॉलिंग मशीन, कंप्यूटर, डाटा एकत्रित करने वाली डिवाइस आदि जब्त की गई हैं।

पता चला है कि ये लोग अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लोगों को फोन कर उनका कंप्यूटर ठीक करने के बहाने हैक कर वहां के नागरिकों से भारी धनराशि लेते थे। इतना ही नहीं, जब कस्टमर पेमेंट करने के लिए गेटवे पर फॉर्म भरता था तो उसके बैंक अकाउंट से सारा डिटेल भी नोट कर लेते थे और समय-समय पर उसमें से पैसे उड़ाते रहते थे। इनके खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामले दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + = 21