कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता शांतनु बनर्जी के करीबी आकाश उर्फ सुप्रतिम घोष को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फ़िलहाल अपने साथ रखा है। हुगली के बालागढ़ में मौजूद एक रिसॉर्ट में सुबह के समय ईडी अधिकारियों ने छापेमारी की। पता चला है कि रिसॉर्ट का मालिक कागज कलम से आकाश है लेकिन उसे खरीदने के लिए रुपये शांतनु ने लगाए है। इसीलिए आकाश से पूछताछ हो रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि वास्तव में रिसॉर्ट है किसका?

Advertisement

आकाश शांतनु का बिल्कुल खास है और हमेशा साथ रहता था। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि ईडी अधिकारियों की टीम आकाश के घर पहुंची और उसे साथ लेकर रिसॉर्ट में ले गई। बलागढ़ के चांदरा बटतला इलाके में यह रिसॉर्ट है। उससे पूछताछ हो रही है। पता चला है कि आकाश जिराट के विजय कृष्ण महाविद्यालय में अस्थायी कर्मचारी है। इसी कॉलेज में वह यूनियन का महासचिव रह चुका है। दावा है कि शांतनु ने ही उसे यहां नौकरी पर रखवाया है। हालांकि सुबह के समय जब ईडी अधिकारी उसे ले जा रहे थे तब मीडियाकर्मियों को देखकर उसने कहा कि मैंने अपनी योग्यता के दम पर नौकरी हासिल की है, किसी ने नहीं दिलवाई। उसने स्वीकार किया कि वह शांतनु का खास है।

स्थानीय लोगों ने बताया है कि ईडी के दो अधिकारी सुबह के समय आकाश के घर गए थे। उन्होंने उसके पिता से पूछा था कि आकाश कहां है। इस पर पिता ने बताया कि वह नहीं है। तब ईडी अधिकारियों ने कहा कि उसे फोन कर बुलाइए। जैसे ही वह बाइक पर चढ़कर पहुंचा उसे तुरंत हिरासत में लेकर ईडी की टीम रिसॉर्ट में जा पहुंची। वहीं उससे पूछताछ हो रही है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here