कोलकाता : भारी बारिश और ईंधन की बढ़ती हुई कीमतों के बीच अधिक कीमत पर सब्जियां बेचने की शिकायत मिलने पर प्रवर्तन शाखा (ईबी) के अधिकारियों ने शनिवार को साल्टलेक और बैरकपुर के बाजारों में छापेमारी की। सुबह के समय साल्टलेक बाजार में पहुंचे ईबी के अधिकारियों ने ग्राहकों से बात की। कितने में कौन सी सब्जी खरीदी, इस बारे में एक लिस्ट बनाई गई है।

Advertisement

इसके अलावा विक्रेताओं से भी अधिकारियों ने बातचीत की और पूछा कि वे थोक में सामान कहां से कितनी कीमत पर लाते हैं और कितने में बेच रहे हैं? कई कारोबारियों ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से फसलें नष्ट हो गई हैं। इसकी वजह से सब्जियों की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि अधिकारियों ने चेतावनी दी कि कीमत से अधिक लेने वालों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई होगी।

साल्टलेक की तरह बैरकपुर के चंदनपुकुर बाजार में भी ईबी अधिकारियों ने छापेमारी की। वहां भी विक्रेताओं और खरीदने वालों से बातचीत कर अधिकारियों ने यह समझने की कोशिश की कि कहीं अधिक कीमत पर सब्जियां तो नहीं बेची जा रही हैं। इसके अलावा मांस मछली की कीमत को लेकर भी अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जो दर तय की है उसी के मुताबिक लेना होगा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here