काबुल : काबुल के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल में गोलीबारी के बाद हुए दोहरे धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती ने बताया कि सरदार मोहम्मद दाउद खान अस्पताल के प्रवेश द्वार पर धमाके हुए। इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। इलाके के निवासियों की ओर से साझा की गई तस्वीरों में दिखाया गया है कि धमाके के स्थान से ऊंचे धुएं का गुबार निकल रहा है।

Advertisement

फिलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आधिकारिक बख्तार न्यूज एजेंसी ने प्रत्यक्षदर्शियों का हवाला देते हुए कहा है कि इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने अस्पताल में प्रवेश किया था और सुरक्षाबलों के साथ इनकी मुठभेड़ हो गई थी। उल्लेखनीय है कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन ने अगस्त से देश पर कब्जा करने के बाद मस्जिदों पर कई हमले किए हैं। इन हमलों में कई निर्दोष लोग मारे गए हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here