दिलीप घोष ने सीबीआई पर लगाए गंभीर आरोप, बोले तृणमूल ने कर लिया है मैनेज

Dilip Ghosh

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि बंगाल में पिछले कुछ वर्षों में तृणमूल कांग्रेस ने सीबीआई को मैनेज कर लिया है, यही कारण है कि वित्त मंत्रालय ने मामले को समझने के बाद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को पश्चिम बंगाल भेजा है। मौजूदा राजनीतिक हालात में बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष की ऐसी टिप्पणी ने सनसनी मचा दी है। वहीं तृणमूल प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि खड़गपुर सांसद की टिप्पणी से केंद्रीय जांच एजेंसी का अपमान हुआ है।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष रविवार को कोलकाता में केंद्र सरकार के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वहां सीबीआई की गतिविधियों पर गंभीर आरोप लगाए। दिलीप घोष ने कहा कि अदालत के आदेश पर सीबीआई जांच हुई, लेकिन असर नहीं दिख रहा था। बंगाल में पिछले कुछ सालों से सीबीआई के साथ सेटिंग की जा रही थी। वित्त मंत्रालय को इसका एहसास होने के बाद ईडी को भेज दिया गया है। खड़गपुर से भाजपा सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि ईडी की जांच पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। सीबीआई से सेटिंग करने वाले अब ईडी की जांच का विरोध कर रहे हैं, अदालत जा रहे हैं। वे सवाल कर रहे हैं कि ईडी जांच की जरूरत ही क्या है?

वहीं तृणमूल प्रवक्ता और प्रदेश महासचिव कुणाल घोष के मुताबिक दिलीप घोष विकृत भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। सांसदों को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती। सीबीआई का अपमान किया जा रहा है। कुणाल घोष ने सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि सेटिंग कौन कर रहा है? दिलीप घोष किसके बारे में बात करना चाहते थे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 7