अपहरण के 6 दिन बाद दिल्ली के कारोबारी को छुड़ाया गया

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की कार्रवाई से दिल्ली के एक व्यापारी को बचा लिया गया। अपहृत व्यवसायी ने गूगल पर नंबर खोज कर कोलकाता पुलिस कमिश्नर को फोन करके जान बचाने की गुहार लगाई थी जिसके बाद फौरन कार्रवाई करते हुए लोकेशन ट्रेस कर कोलकाता पुलिस ने मादुरदह इलाके से अपहृत व्यवसायी को छुड़ा लिया। आनंदपुर थाने की पुलिस अपहरण के आरोप में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी गई है।

रविवार को कोलकाता पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली के पाइप लाइन के व्यापारी अशोक थापा 15 दिन पहले कोलकाता पहुंचे थे। उनका कोलकाता के एक व्यापारी कुंतल गुछैत के साथ व्यापारिक लेन-देन था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि अशोक को छह दिन पहले ईडन गार्डन्स इलाके से अगवा किया गया था। पहले दो दिन उन्हें एक होटल में रखा गया था। अशोक को बाद में चार दिनों के लिए मादुरदह के एक खाली पड़े गोदाम में रखा गया।

अपहृत व्यवसायी को समझ नहीं आ रहा था कि वह खुद को कैसे अपहरणकर्ताओं की जाल से छुड़ाए। एक खाली पड़े गोदाम में फंसने के दौरान अशोक को गूगल से कोलकाता पुलिस कमिश्नर (कोलकाता सीपी) का नंबर मिला। उन्होंने फोन कर बचाव की गुहार लगाई। उसके बाद आनंदपुर थाने की पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर कारोबारी को छुड़ा लिया।

इस मामले में व्यवसायी कुंतल गुछैत के साथ उनके तीन साथियों अली, शहनाज और शंभू के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दो को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 19 = 26