बैरकपुर : पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि और दैनिक आवश्यकताओं की चीजों की बढ़ती कीमत के विरोध में सीपीएम ने रविवार की सुबह प्रदर्शन किया। इस दिन माकपा की बेलघरिया क्जोनल कमेटी की ओर से बेलघरिया थाना परिसर से शुरू हुआ जुलूस फीडर रोड के साथ रथतल्ला, बीटी रोड होते हुए बेलघरिया जोनल कमेटी के कार्यालय सुकुमार स्मृति भवन के सामने समाप्त हुआ। जुलूस के संबंध में माकपा की उत्तर 24 परगना जिला समिति के सदस्य झंटू मजूमदार ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों और दैनिक आवश्यकताओं की कीमतों में वृद्धि पर केंद्र और राज्य सरकारें चुप हैं। मोदी-ममता सरकार कॉरपोरेट ब्रोकर हैं, राज्य सरकार पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट कम नहीं कर रही है। झंटू बाबू ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जनता के पैसे को बर्बाद कर रही है, लोगों का पैसा लूटा जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here