Corona Update India : देश में 24 घंटे में 7 हजार से ज्यादा नये मरीज

नयी दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 07 हजार, 350 नए मरीज सामने आए हैं जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7 हजार, 973 दर्ज की गई। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 202 लोगों की मौत हुई है।

देश में अभी भी केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन हजार 777 नए मामले सामने आए हैं। यहां रविवार को कुल 143 मौतें सामने आईं, जिसमें 34 मौत पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट की गई हैं और 109 मौत को जांच के बाद सूची में जोड़ा गया है।

सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण दर 0.86 प्रतिशत रही। पिछले 70 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। इस समय देश में 91 हजार, 456 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अब तक तीन करोड़, 41 लाख, 30 हजार, 768 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.37 प्रतिशत है।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 08 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल 65 करोड़, 66 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 133.17 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 1 =