CBI

कोलकाता : शिक्षक भर्ती घोटाले मामले की जांच कर रहे सीबीआई के अधिकारी बुधवार को न्यूटाउन के पॉश (संभ्रांत) इलाके में स्थित टावर फाइव के 3 ए फ्लैट में तलाशी अभियान के लिए पहुंचे। तलाशी अभियान के दौरान किसी प्रकार की बाधा का सामना ना करना पड़े इसलिए सीबीआई के तीन अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे।

Advertisement

सीबीआई के अधिकारियों ने सबसे पहले आवास के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा गार्डों से बात की। इसके बाद जांचकर्ता एक सुरक्षा गार्ड के साथ अंदर गए। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार यह फ्लैट रौनक कोठारी नाम के एक व्यवसायी के नाम पर पंजीकृत है। इसे प्रसन्न कुमार राय का करीबी बताया जा रहा है। आवास के एक सुरक्षाकर्मी ने बताया सीबीआई ने उससे पूछा कि टावर फाइव में 3 ए फ्लैट है या नहीं। इसके उत्तर में उसने हाँ कहा। इसके बाद वे चले गए।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई पहले ही प्रसन्न की कंपनी के एक अन्य कर्मचारी को तलब कर चुका है। रोहित शर्मा नाम के उस कर्मचारी को आज निजाम पैलेस में पेश होना है लेकिन अपराह्न तक उसके पहुंचने की सूचना नहीं थी। सीबीआई ने रोहित शर्मा को पिछले सोमवार को भी तलब किया था। पूछताछ के दौरान जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर रोहित को फिर से तलब किया।

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग में प्रसन्न की कार रेंटल कंपनी की कारें चल रही थीं। शिक्षा विभाग में कितनी कारें चल रही थीं? कितना पैसा मिला? कार किसके पास थी? इन सवालों के जवाब जानने के लिए रोहित को तलब किया गया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here