बड़ाबाजार के आभूषण व्यवसायी की हत्या का मामला : पुलिस को वी. शर्मा नाम के व्यक्ति की तलाश

कोलकाता : बड़ाबाजार के आभूषण व्यवसायी शान्तिलाल बैद का शव भवानीपुर के एक गेस्टहाउस से मिला था। पुलिस ने शव को जिस हालत में बरामद किया था उससे साफ था कि बैद की हत्या की गई है। पूछताछ के बाद परिजनों ने खुलासा भी किया कि बैद को अगवा किया गया था और 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। विक्टोरिया मोमोरियल के साउथ गेट के पास व्यवसायी के परिजनों ने फिरौती की रकम अभियुक्तों को सौंप दी लेकिन रकम देने के करीब 3 घंटे बाद उन्हें बैद की हत्या का पता चला। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बैद के फोन से वी. शर्मा नाम के व्यक्ति का नंबर मिला है। इस व्यक्ति के नंबर का लास्ट लोकेशन सोमवार की रात हावड़ा में था। पुलिस ने कहा कि 28 वर्षीय वी. शर्मा नाम के एक व्यक्ति पर शक इसलिए भी है क्योंकि वह दिल्ली का रहने वाला है और पिछले डेढ़ साल में कम से कम तीन बार बैद से मिलने कोलकाता आया था। वी. शर्मा और बैद की मुलकात उसी गेस्टहाउस में होने वाली थी, जहां बैद का शव मिला है।

टैक्सी से फरार हुए थे अभियुक्त
बताया गया है कि फिरौती की रकम मिलने के बाद अभियुक्तों ने संभवतः बैद की हत्या की और उसके बाद पीली टैक्सी में फरार हुए। चलती टैक्सी के अंदर से फिरौती के पैसे लेने वाले अभियुक्तों ने एक फोन फेंक दिया था। यह फोन बैद का था, जिसे ट्रैक कर पुलिस गेस्टहाउस तक पहुँची थी। पुलिस को वह टैक्सी चालक भी मिला जिसकी टैक्सी में अभियुक्त फरार हुए थे। टैक्सी चालक ने बताया कि कोलकाता के विभिन्न इलाकों का चक्कर लगवाने के बाद अभियुक्त हावड़ा में उसकी टैक्सी से उतर गए।

गला दबाने के लिए किया गया लैंडलाइन फोन के केबल का इस्तेमाल                                          पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि बैद की हत्या गला दबाकर की गई और हत्या से पहले बैद के साथ अभियुक्तों की हाथापाई भी हुई थी, क्योंकि बैद के शरीर पर कई निशान मिले हैं। कमरे में मौजूद लैंडलाइन फोन से जुड़ी एक केबल का इस्तेमाल बैद का गला घोंटने के लिए किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

28 − = 22