बीटीएल ईपीसी को मिला एनटीपीसी से ऑर्डर

BTL EPC LTD Ravi Todi

कोलकाता: कोलकाता के श्राची ग्रुप की इंजीनियरिंग डिवीजन बीटीएल ईपीसी लि. को एनटीपीसी से 117 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर पाकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के लिए कोल हैंडलिंग प्लांट लगाने के लिए मिला है। कम्पनी को यह प्रोजेक्ट 2 साल में पूरा करना होगा और इसमें 2.2 किलोमीटर लंबी कन्वेयर लगानी होगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक रवि तोदी ने बताया कि महामारी के बावजूद वित्तवर्ष 2020-21 में हमने 300 करोड़ की बिक्री की है, जो पिछले वर्ष से 20 प्रतिशत अधिक है। हमारी ऑर्डर बुक अभी 1400 करोड़ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

64 − = 62