कमरहट्टी : राज्य के पूर्व मंत्री व तृणमूल विधायक मदन मित्रा के करीबी एक तृणमूल कार्यकर्ता के घर से ताजा बम बरामद किए गए हैं। बमों की बरामदगी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना उत्तर 24 परगना जिला के कमरहट्टी नगरपालिका के षष्ठीतला की है। अभियुक्त तृणमूल कार्यकर्ता का नाम रिंटू है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक वह मदन मित्रा का करीबी है। गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद पुलिस बुधवार की देर रात इलाके में पहुंची। तलाशी के दौरान रिंटू के आवास से कई जिंदा बम बरामद किये।

Advertisement

स्थानीय तृणमूल नेता कमल दास ने कहा कि बम बरामद कर लिए गए हैं और पुलिस निश्चित रूप से अपना काम करेगी। मदन मित्रा तृणमूल के मजबूत नेता हैं। वह लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं। वैसे भी तृणमूल के लोकप्रिय नेता जहां भी जाते हैं, कई उनके पीछे हो लेते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि जिसके घर में बम मिला है वह ऐसा इसलिए करेगा क्योंकि वह मदन मित्रा के साथ घूमता है। जो भी ऐसा करेगा, उसे उसके कानून के तहत दंडित किया जाएगा। वहीं इस मामले में अभियुक्त तृणमूल कार्यकर्ता रिंटू का कहना है कि साजिश रचकर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here