हावड़ा : वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन एवं हावड़ा-1 नेताजी सुभाष रोड व्यवसायी समिति की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री अरूप राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और अपने बहुमूल्य वक्तव्य रखे। हावड़ा नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुजय चक्रवर्ती, पूर्व एमएमआईसी श्यामल मित्र, पूर्व पार्षद मल्लिका राय चौधरी, ताजा टीवी की निदेशक अमृता नेवर, वृहत्तर कोलकत्ता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष निर्मला मल्ल, हावड़ा-1 नेताजी सुभाष रोड व्यवसायी समिति के अध्यक्ष पृथ्वीस दास, सचिव सुदीप पोले की उपस्थिति रही।

Advertisement


कार्यक्रम में शशि नागोरी, गायत्री जाजू, कविता सादानी, मीना राठी, भगवती बागड़ी, कंचन भट्टर, राधा माहेश्वरी, प्रीति तापड़िया, रचना मोहता, मंजु बिहानी, सरिता बिहानी, कविता सारडा एवं श्वेता सारडा की उपस्थिति सराहनीय रही।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here