कोलकाता : बाघा जतिन फ्लाईओवर के पास एक बेलगाम प्राइवेट बस ने स्कूटर सवार शख्स को रौंद दिया है। चालक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि घातक बस का कंडक्टर और चालक बस से फांद कर फरार हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि शनिवार सुबह नौ बजे यह घटना घटी है। स्कूटर सवार बाघा जतिन फ्लाईओवर से नीचे उतर रहा था उसी समय सामने से आ रही बस ने उसे रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस ने लापरवाही से बस चलाते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने और गैर इरादतन हत्या की गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज कर चालक और कंडक्टर की तलाश तेज कर दी है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here