नयी दिल्ली : बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पांडालों पर हमलों के साथ व्यापक स्तर पर हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा भड़काने के मुख्य अभियुक्त इकबाल हुसैन को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। इकबाल हुसैन को कॉकस बाजार के समुद्री तट से गिरफ्तार किया गया। बांग्लादेश के प्रमुख समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून ने कोमिला के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस फारुक अहमद का हवाला देते हुए बताया है कि गुरुवार को ही हिंसा के दौरान के सीसीटीवी फुटेज के जरिये अभियुक्त की पहचान की गयी। इसके कुछ घंटे बाद उसकी गिरफ्तारी की गयी। इकबाल पर आरोप है कि उसने हिंसा भड़काने की मंशा से पवित्र पुस्तक कुरान को दुर्गा पूजा पंडाल में रखा था और यही व्यापक स्तर पर हिंसा का कारण बना।
#BREAKING >>>>
He was arrested from the beach area at 10:10pmhttps://t.co/UFUJus9QkS— DhakaTribune (@DhakaTribune) October 21, 2021