7 आईपीएस अधिकारियों सहित कोलकाता पुलिस के 86 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

Corona Cases

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स को अपनी चपेट में तेजी से लेता जा रहा है। 250 से अधिक चिकित्सकों के पॉजिटिव होने के बाद अब खबर आई है कि सात आईपीएस अधिकारियों समेत कोलकाता पुलिस के 86 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त, अतिरिक्त संयुक्त आयुक्त और पांच डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इनमें से अधिकतर अधिकारियों का दफ्तर लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में है इसलिए पुलिस कर्मियों में सामूहिक संक्रमण के खतरे बढ़ गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक 26 दिसंबर से एक जनवरी के बीच कोलकाता में संक्रमण दर 29.07 फ़ीसदी था जो पूरे देश में सबसे अधिक है। संक्रमण में इजाफे की वजह से ही पश्चिम बंगाल सरकार ने पूरे राज्य में आंशिक लॉकडाउन लगाया है तथा सभी शिक्षण संस्थानों को एक बार फिर बंद कर दिया गया है।

हालांकि लोकल ट्रेनों के चलने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना संभव नहीं हो पा रहा जिसके कारण और तेजी से संक्रमण बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40 − = 38