बेतिया/मोतिहारी : तमिलनाडु में बिहारियों के खिलाफ कथित हिंसा और मारपीट मामले में भ्रामक वीडियो बनाकर प्रसारित करने के मामले में आरोपी बनाए गए यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प. चंपारण जिले के जगदीशपुर पुलिस फ़ाँड़ी में सरेंडर कर दिया है।

Advertisement

कोर्ट के आदेश पर मनीष के घर की कुर्की जब्ती भी की गई। मिली जानकारी के अनुसार बेतिया पुलिस मनीष को आर्थिक अपराध इकाई को सौंपने की तैयारी कर रहा है जिसके बाद ईओयू उनसे पूछताछ करेगी।

कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार सुबह करीब पांच बजे मजिस्ट्रेट के साथ कई थानों की पुलिस मनीष कश्यप के घर बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के डुमरी महनवा गांव पहुंची। इस दौरान उनके घर के सामान भी जब्त किए गए।उल्लेखनीय है कि मनीष पर तमिलनाडु केस के अलावे बेतिया में सात अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 5 मामलों में चार्जशीट दायर की गयी गया है। मनीष ने पटना हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी।

जमानत याचिका रद्द कर दिए जाने के बाद वह फरार चल रहे थे। उनकी तलाश पुलिस की 6 टीमें लगातार कर रही थीं, पुलिस दबिश पर मनीष ने जगदीशपुर थाने में सुबह 9 बजे के करीब सरेंडर कर दिया।

इसकी पुष्टि करते हुए एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि काफी दिनों से फरार चल रहे मनीष कश्यप के घर की कुर्की होने के बाद उसने करीब नौ बजे जगदीशपुर थाने में सरेंडर किया है जिनसे पूछताछ के बाद ईओयू को सौंप दिया जायेगा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here