‘SAP Business One’ से आपका व्यवसाय होगा आसान

कोलकाता : व्यवसाय की समस्त जानकारी को पलक झपकते ही हर कोई प्राप्त कर लेना चाहता है। बड़ी-बड़ी कंपनियाँ इसके लिए हाईटेक व महंगे सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन छोटे व मध्यम वर्ग के व्यवसायी बजट की वजह से ऐसे सॉफ्टवेयर की सेवा नहीं ले पाते और उन्हें व्यवसाय की समस्त जानकारी जल्दी प्राप्त करने में काफी समय लग जाता है लेकिन अब ऐसे व्यवसायियों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। Lee & Nee Softwares (Exports) Ltd. कंपनी ‘SAP Business One’ के रूप में एक बेहतरीन समाधान लेकर आई है।

Lee & Nee Softwares (Exports) Ltd. के सीईओ महेश गुप्ता व UNEECOPS के Regional Manager Sales – Channel रमित सिंह ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से इस बेहतरीन सॉफ्टवेयर की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह एक सॉफ्टवेयर बिजनेस के हर पहलू को मैनेज करता है और एक योजनाबद्ध तरीके से यूजर के सामने पेश करता है।

इसके साथ ही इसका ऐप भी मौजूद है, जिससे मोबाइल के माध्यम से ही हर जानकारी पर नज़र रखी जा सकती है। यह एसएमई सेक्टर के लिए बेस्ट सॉल्युशन है। यह तकनीक बेहद खास़ और तेज है, जो बड़े-बड़े डेटा साइज को आसानी से मैनेज कर सकता है। यह सॉफ्टवेयर एसएमई के बज़ट में पूरी तरह से फिट आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

84 − 77 =