बैरकपुर : सिर्फ कोलकाता और हावड़ा नगर निगमों का चुनाव हो रहा है लेकिन बाक़ी सभी नगर निकायों के चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराए गए? बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने बुधवार शाम गारूलिया में राम मारिया नव निर्माण समिति की छठ पूजा का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उक्त सवाल उठाया। गौरतलब है कि भांगड़ के तृणमूल युवा नेता अभिक मजूमदार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे विपक्ष को आगाह करते हुए कह रहे हैं कि पुलिस-प्रशासन हमारा है, मैं इंच-इंच देख लूँगा। इसके जवाब में सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि वह युवा सत्ताधारी दल का एक सामान्य नेता है लेकिन उसने कुछ भी बुरा नहीं कहा है, क्योंकि उनकी पार्टी नेत्री ममता बनर्जी ने खुद ही कहा है, मैं इंच-इंच पर बदला लूंगी, पैरा-मिलिट्री रवाना होने के बाद समझ लूंगी। अर्जुन सिंह ने कहा कि सीएम ने अपनी कथनी को सही साबित किया और अभी तक 60 लोगों की हत्या हो चुकी है। हजारों अभी भी बेघर हैं।

Advertisement

इस कार्यक्रम के मौके पर भाजपा के बैरकपुर जिला उपाध्यक्ष विजय मुखर्जी, भारतीय जनता युवा मोर्चा की राज्य कमेटी के सदस्य कुंदन सिंह और अन्य नेता मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि बाली नगर पालिका को हावड़ा नगर निगम से अलग कर दिया गया है। आज हाजीनगर के चांदनी घाट पर छठ पूजा सेवा शिविर के उद्घाटन के मौके पर अर्जुन सिंह ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि ‘दीदी’ के भाई पैसे लूट रहे हैं। कटमनी की बात सोच कर ही हावड़ा और बाली को अलग करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल सरकार पेट्रोलियम उत्पादों पर शुल्क कम नहीं कर रही है इसलिए पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं हो रहे हैं।

 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here