कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में ठंड के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।

Advertisement

अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आगामी दो-तीन दिनों तक इसी तरह से तापमान में बढ़ोतरी होती रहेगी। इसकी वजह से ठंड का मौसम होने के बावजूद कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाकों में दिन के समय गर्मी लग रही है। हालांकि शाम ढलते ही ठंड लग रही है। मौसम में इस तरह के असामान्य बदलाव की वजह से वायरल बीमारियों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह से तापमान में कमी का सिलसिला शुरू हो सकता है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here