कोलकाता : राज्य सरकार अगले साल के मार्च महीने में माध्यमिक और अप्रैल महीने मे उच्च माध्यमिक परीक्षा कराने की तैयारी कर रही है। शिक्षा विभाग के अनुसार नगर निगम चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार मार्च व अप्रैल माह में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाएं कराना चाह रही है। शिक्षा विभाग ने सरकार की मंशा को देखते हुए मार्च महीने में माध्यमिक और अप्रैल महीने में उच्च माध्यमिक की परीक्षा कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके अलावा अप्रैल महीने के अंत में ही शिक्षा विभाग ज्वायंट इंट्रेंस की परीक्षा भी कराना चाह रहा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तरकन्या में बैठक के दौरान 16 नवम्बर से सभी स्कूल एवं कॉलेज खोलने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान केवल नौवीं व दसवीं से लेकर उच्च शिक्षा की ही कक्षाएं लगेंगी। इसके बाद परिस्थिति ठीक रहने पर प्राइमरी से आठवीं की कक्षाएं शुरू की जाएँगी।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here