कोलकाता : पश्चिम बंगाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे से शुरू हुई है। दोपहर एक बजे के करीब सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस बाकी विपक्षी पार्टियों से काफी आगे निकल गई हैं। ग्राम पंचायतों में 12 हजार से अधिक सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। राज्य में जिला परिषद की 928 सीटों पर वोटिंग हुई है जिसमें तृणमूल 16 सीटों पर आगे है जबकि भाजपा, माकपा और कांग्रेस किसी भी सीट पर आगे नही है।

Advertisement

इसी तरह से पंचायत समिति की कुल 9730 सीटों पर वोटिंग हुई है जिनमें तृणमूल 981 सीटों पर आगे हैं। ग्राम पंचायत की कुल 63 हजार 229 सीटों पर चुनाव हुआ है जिनमें तृणमूल 12 हजार 963 सीटों पर आगे हैं जबकि भाजपा 846, माकपा 491 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए कुल 80.71 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी। इसके बाद सोमवार को भी राज्य के 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था।

इन सीटों पर बिना प्रतिद्वंदिता जीत चुके हैं उम्मीदवार

ग्राम पंचायत की 63 हजार 229 सीटों में से 8002 सीटों पर बिना प्रतिद्वंदिता विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार पहले से ही जीत चुके हैं। इनमें से तृणमूल कांग्रेस 7944 सीटों पर जीती है जबकि दो पर भाजपा, तीन पर माकपा और 53 पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है। पंचायत समिति की 9730 सीटों में से 991 पर विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार बिना प्रतिद्वंदिता जीत चुके हैं।

तृणमूल ने 981 सीटों पर बिना प्रतिद्वंदिता जीत हासिल की है जबकि अन्य दलों के 10 उम्मीदवार भी ऐसे ही जीत चुके हैं। इसी तरह से जिला परिषद की 928 सीटों में से 16 पर तृणमूल उम्मीदवार बिना प्रतिद्वंदिता जीते हैं। बाकी सीटों के लिए मतदान हुए हैं जिसकी गणना जारी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here