कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है। उसका नाम मनोज घोष है। उसे नलहटी थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

एनआईए सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि उसे बीरभूम से कोलकाता लाया जा रहा है। मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह मामला पिछले साल का है जब मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में जिलेटिन स्टिक और अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए थे। इस मामले में मनोज घोष का नाम सामने आया था। पता चला था कि उसने अपने पत्थर की खदान में भारी मात्रा में विस्फोटक एकत्रित कर रखे थे। इसके साथ ही वहां से बंदूकें भी बरामद हुई थीं। इस मामले में एनआईए की विशेष कोर्ट में मामला चल रहा था। कोर्ट ने इस मामले में पूछताछ की अनुमति एनआईए को दी थी। मनोज घोष को भी जांच में सहयोग करने को कहा गया था। उसी के मुताबिक आज नलहटी थाने में उन्हें बुलाया गया था और लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

एनआईए सूत्रों ने बताया है कि गत 28 जून को मनोज के दफ्तर में एनआईए ने छापेमारी की थी। वहां से बड़ी मात्रा में जिलेटिन स्टिक, 85 हजार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और 2700 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here