Subrato Mukherjee
सुब्रत मुखर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी की आज अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

Advertisement

सोमवार को अस्पताल प्रबंधन ने एक बयान में बताया गया है कि उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग में आईसीयू में रखा गया है। मंत्री मुखर्जी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। रविवार को उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था लेकिन शाम तक घर लौट आए थे। वरिष्ठ मंत्री के परिजनों ने बताया है कि सोमवार सुबह सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी, जिसके बाद उन्हें एसएसकेएम के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक सिराज मंडल की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया है कि मुखर्जी की हालत फिलहाल स्थिर है। मंत्री के हृदय में समस्या है, जिसकी जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा के समय भी मंत्री की सेहत बिगड़ गई थी और उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने उनके लिए मल्टीडिसीप्लिनरी मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। फिलहाल चिकित्सा चल रही है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here