कोलकाता : सोमवार को हो रहे 696 मतदान केंद्रों पर पंचायत चुनाव के लिए पुनर्मतदान के दौरान भी अजीबो-गरीब घटनाएं सामने आ रही हैं। घटना उत्तर 24 परगना के बारुइपुर इलाके की है।

Advertisement

यहां सीताकुंडू पूरी इलाके में एक व्यक्ति जब मतदान करने पहुंचा तो पता चला कि सरकारी खाते में वह मृत है। व्यक्ति का नाम इस्मातारा मोल्ला है।

उल्लेखनीय है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने वोटिंग की थी। उसके बाद से आज जब मतदान करने के लिए मतदाता के तौर पर अपना पहचान पत्र लेकर पहुंचे तो पता चला कि वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है। इसके बाद ध्यान से ढूंढा गया तो पता चला कि उनका नाम मारे जा चुके मतदाताओं की सूची में है। तमाम कोशिश के बावजूद बिना मतदान किए उन्हें वापस लौटना पड़ा है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here