Mamata Banerjee : File Photo
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसी हफ्ते उत्तर बंगाल के दौरे पर रवाना होंगी। लगातार बारिश से उत्तर बंगाल के कई जिलों खासकर पहाड़ी इलाकों में काफी तबाही मची है। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट और विधायक नीरज तमांग जिम्बा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पहाड़ी इलाकों में बारिश से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया है।
राज्य सचिवालय नवान्न के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री 24 अक्टूबर को बागडोगरा एयरपोर्ट से दार्जिलिंग पहुँचेंगी। अगले दिन वे कर्सियांग में प्रशासनिक बैठक करेंगी। इसके बाद 26 और 27 अक्टूबर को वे उत्तर कन्या में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी जिसमें विभाग कल्याणकारी योजनाओं की कार्य प्रगति पर चर्चा होगी।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here