मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की संभावना

Advertisement

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद सात महीने के अंदर दूसरी बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सफर पर जा रही हैं। तृणमूल कांग्रेस की ओर से शनिवार को इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि 22 से 25 नवंबर के बीच वह चार दिनों के दिल्ली सफर पर रहेंगी। अपने दौरे के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी और विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का क्षेत्राधिकार बढ़ाने को लेकर वह प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी आपत्ति जता सकती हैं। इसके अलावा राज्य सरकार के बकाया कर की मांग भी वह मोदी से करेंगी। साथ ही विपक्षी नेताओं के साथ मुलाकात कर एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता की कवायद शुरू कर सकती हैं। वैसे मुख्यमंत्री के दिल्ली सफर से पहले राज्य में कांग्रेस के साथ उनकी तीखी नोक-झोक चली है। ऐसे में दिल्ली में कैसे माहौल में कांग्रेस नेताओं के साथ उनकी मुलाकात होती है यह देखने वाली बात होगी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here